• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

संकल्प लिया और जुट गये स्वच्छता अभियान में

Posted on: Sat, 07, Apr 2018 4:16 PM (IST)
संकल्प लिया और जुट गये स्वच्छता अभियान में

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) स्वच्छता मुहिम ने ऐसा संदेश दिया कि उससे प्रेरणा लेकर बच्चों ने भी स्वच्छता अभियान छेड़ दिया है। स्वच्छता की मुहिम में लक्ष्मीनारायण कॉलोनी (बेला) के गली नंबर-22 में इन बच्चों ने हाथों में झाड़ू ली और देखते ही देखते कॉलोनी की सफाई हो गई। बच्चों का कहना है कि दैनिक जागरण अखबार की ओर से लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रमों से प्रेरित होकर हफ्ते में एक खास दिन सफाई के वास्ते हमने तय कर दिया है। ये बच्चे लोगों को समझा रहे है कि गंदगी दूर करने का अर्थ कूड़ा-कचरा को एक स्थान से दूसरे स्थान, घर-द्वार साफ कर कचरा बाहर फेंक देना आदि नहीं है। सही मायने में सूरत बदलनी चाहिए। आज से सौ साल पहले महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी, जो देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराकर आजादी की राह पर ले चला। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छाग्रह अभियान से हमारे सामने स्वच्छता हासिल करने की बारी है।

हम सुधर जाएं तो साफ हो जाएगा शहरः

बीएससी पार्ट टू की छात्रा शुभम प्रिया उर्फ मनीषा का कहना है कि सड़कों पर झाड़ू लगाने को ही सफाई नहीं कहते, बल्कि गंदगी न फैलाकर भी स्वच्छता लाई जा सकती है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। सोशल मीडिया पर स्वच्छता का डंका अधिक पीटा जा रहा है, जबकि हकीकत में हालात में बदलाव के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। 11 वीं की छात्रा अवंतिका विजय, सुप्रिया व अंजली का कहना है कि जिसे कूड़ा-कचरा समझकर फेंक दिया जाता है, उसकी यदि व्यवस्था वैज्ञानिक ढंग से की जाए, तो आसानी से उसे उत्पादन का जरिया बना सकते हैं।

छोटे-छोटे बच्चों ने भी बंटाया हाथः

पांचवीं कक्षा के अनिकेत सास्वत, वर्तिका, मनीष, छठी कक्षा के सुधीर व कुमकुम, पहली कक्षा के अंश, जीविका, सिद्धांत वैभव, दीपक, राधिका, मुस्कान, अंशु आदि ने अपने भाई-बहन को झाड़ू लगाते देख सफाई में हाथ बंटाया। घर-घर जाकर सभी का मन और व्यवहार बदलने की प्रतिबद्धता भी जताई। बहरहाल, इन बच्चों के दृढ़निश्चय और हौसले ने स्वच्छता आदोलन को वाकई बड़ा बल दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।