• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

बाइकर्स ने तोड़े दर्जनों वाहनों के शीशे

Posted on: Mon, 30, Jul 2018 9:56 AM (IST)
बाइकर्स ने तोड़े दर्जनों वाहनों के शीशे

चंडीगड़ः (अभिषेक सिंह) दोपहिया वाहनों पर सवार करीब 7 बदमाशों ने चंडीगढ़ में जमकर उत्पात मचाया। हथियारों से लैस ये बदमाश रातभर सेक्टर 37, 39 और सेक्टर 40 में एक-एक कर गाड़ियों को निशाना बनाते रहे लेकिन पुलिस को इन बदमाशों की भनक तक नहीं लगी। सुबह होते ही चंडीगढ़ पुलिस इन खौफनाक वारदात से डरे लोगों के सवालों में घिर गई।

पुलिस अधिकारी जहां सवालों का जवाब नही दे पा रहे थे बने वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। चंडीगढ़ पुलिस ने 12 गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के मामले दर्ज किए। पुलिस ने सेक्टरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिनमें बदमाश 3 दोपहिया वाहनों पर नजर आए। पहली वारदात सेक्टर 40 में हुई। मध्यरात्रि 2.26 मिनट पर सफेद रंग के एक्टिवा सवार 2 युवक सेक्टर 40ए के मकान नंबर 1007 के नजदीक खड़ी फोर्ड फिगो का शीशा तोड़ कर फरार हो गए। वहीं, सेक्टर 40डी मकान नंबर 3062 निवासी कार्तिक ने बताया कि घर के नजदीक खड़ी उसकी ऑडी कार का किसी ने पिछला शीशा तोड़ दिया। इसके बाद बदमाश सेक्टर 40ए में दाखिल हुए।

यहां उन्होंने मकान नंबर 128 के नजदीक खड़ी इनोवा कार के शीशे तोड़े, सेक्टर 40 के मकान नंबर 943 के बाहर आरोपियों ने सफारी गाड़ी का शीशा तोड़ा। देर रात को आरोपियों ने इटयोस कार को भी निशाना बनाया। सेक्टर 37 के मकान नंबर 2902 निवासी कलपनिंदर ने बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी कार का किसी ने शीशा तोड़ दिया। सेक्टर 37ए के मकान नंबर 365 निवासी अंशु सिंगला ने भी स्विफ्ट कार के शीशे टूटे देखकर पुलिस को इत्तला दी। बदमाशों ने सेक्टर 37 के मकान नंबर 1208 के बाहर खड़ी स्कोडाऔर रिट्ज कारों के शीशे तोड़े। इसी सेक्टर के मकान नंबर 3354 के बाहर खड़ी अल्टोकार, मकान नंबर 1251 के नजदीक इनोवा कार, मकान नंबर 1258 के बाहर फॉच्यूर्नर कार के शीशे तोड़ दिए।

एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट

एसएसपी निलाम्बरी जगदले ने इन मामलों में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। इस प्रकार की वारदात निःसंदेह किसी दुश्मनी में नही की गयी होगी। किसी की दुश्मनी इतने सारे लोगों से कैसे हो सकती है। इसे महज पागलपन कहा जा सकता है। वारदात को अजाम देने वालों को इसका कोई सीधा लाभ भी नही मिल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन