• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसएसपी के हस्तक्षेप से पंजीकृत हुआ मुकदमा

Posted on: Sat, 20, Jan 2018 9:45 AM (IST)
एसएसपी के हस्तक्षेप से पंजीकृत हुआ मुकदमा

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) कुमारगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत देवगाव चौकी की गांव देवगाव निवासिनी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि करीब एक वर्ष पूर्व अजय यादव पुत्र स्वामीनाथ निवासी खेमापुर थाना कुमारगंज द्वारा प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर शादी करने के बहाने दुराचार कर उसका वीडिओ बना लिया तथा धमकी दिया कि यदि किसी से बताया तो वीडियो सार्वजनिक कर तुम्हें जान सेना मारने दूंगा।

उसकी पुत्री ने लोकलाज व विपक्षी से डरकर अपनी आपकी बीती किसी से नहीं कहा।इसी बीच विपक्षी के कुक्रित्य से उसकी पुत्री गर्भवती होगयी। करीब सात माह का गर्भ हो जाने पर उसकी पुत्री ने उससे पूरी आप बीती बताई। इसके बाद उसने अजय से शादी करने को कहा तो धमकी देते हुए इनकार कर दिया। प्रार्थनी की पुत्री की तबियत खराब होने पर ग्राम सभा निवासी शम्भू पुत्र रामकुमार, सुबराती पुत्र रज्जाक व अजय उसकी पुत्री को बहला फुसला कर इलाज के बहाने मई 2017 मे अमेठी जनपद के रानी बाजार कस्बा स्थित एक प्राइबेट अस्पताल ले गले जहां डाक्टर से दवा दिलाया तब बच्चा पैदा हुआ।

आरोप है कि इस बीच प्रार्थिनी के पुत्री को दवा देकर बेहोस कर उसके बच्चे को मरवा दिया गया तथा दो तीन दिनों के बाद अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गयी। इस सम्बंध में प्रार्थनी द्वारा कुमरगंज थाने में सूचना दी गयी परन्तु कुमरगंज पुलिस ने कोई कार्यवाही करना मुनासिब नही समझा। पुलिस को सूचना देने से नाराज विपक्षीगण प्रार्थनी को पैरवी न करने व जान से मारने की धमकी दे रहे है।

प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैज़ाबाद ने कुमारगंज पुलिस को तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया। उच्चाधिकारी के निर्देश पर महीनों बाद आखिरकार कुमारगंज पुलिस को विवश होकर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करना ही पडा। वही कुमारगंज पुलिस प्रकरण में अभी भी निष्क्रिय ही प्रतीत हो रही जिस कारण मुकदमा दर्ज करने के कई दिनों बाद भी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो सकी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।