• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

खून से रंगे रिश्ते, भतीजे ने चाचा और भाभी को मौत के घाट उतारा

Posted on: Mon, 07, Aug 2017 4:46 PM (IST)
खून से रंगे रिश्ते, भतीजे ने चाचा और भाभी को मौत के घाट उतारा

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले में एक कलयुगी भतीजे ने रिश्तों को खून से रंग दिया है। इसने अपने चाचा और भाभी की हत्या कर दी और दो अन्य पारिवारिक सदस्यों को घायल कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। जबकि इस मामले का आरोपी भतीजा अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

पुलिस से मिली के अनुसार, बांका जिले के निवासी जगदीश हरि रेलवे विभाग से अवकाश प्राप्त कर यहां ईस्ट कॉलोनी थाना के आशिकपुर मुहल्ले में अपने पुत्र और परिवार के साथ रहते थे। इसी दौरान रविवार रात उनका भतीजा सत्यम हरि पहुंचा और खाना खाकर सो गया। सत्यम हरि सोमवार तड़के सोकर उठा और चाचा जगदीश हरि और उनकी पुत्रवधू सीमा कुमारी पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

जबकि परिवार के अन्य दो सदस्य इस हमले में घायल हो गए। मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। भूमि विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है तथा घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी सत्यम हरि फरार बताया जा रहा है। सत्यम इसके पूर्व भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और वर्तमान समय में वह जमानत पर है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट