• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

Posted on: Mon, 10, Jul 2017 10:18 AM (IST)
शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

वाराणसीः सावन को भगवान शिव का महीना कहते हैं। आज सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर देश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हरिद्वार हो या उज्जैन, वाराणसी हो या गुजरात बस बाबा भोलेनाथ के जयकारों की गूँज सुनाई दे रही है। आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है।

हरिद्वार में हजारों की तादाद में शिव भक्त कांवड़ लेकर पहुंचे हैं। सभी लोग बाबा बोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए देवश के कोने कोने से भगवन शिव को प्रसन्न करने आये है। कल रात से जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में भी जल चढ़ाने, शीश झुकाने को हजारों कांवरियें और शिव भक्तों का तांता लगा है। सावन जे पहले सोमवार के दिन कोई भक्त अपनी भक्ति में पीछे नहीं रहना चाहता है। इसलिए आज बाबा बाबा विश्वनाथ के दरबार भी सुबह 4.30 बजे ही भक्तों के लिए खुले हैं। रविवार को ही करीब 40 हजार कांवरियों ने बाबा का दर्शन किये। गंगा तट हो या शहर का कोई भी मार्ग हर ओर बस बोल-बम, बोल-बम का नारा बुलंद रहा। उज्जैन में भी बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए हजारों भक्त कल से ही लाइन लगाये खड़े हैं। सुबह चार बजे भस्म आरती हुई। सावन का ये पहला सोमवार है, इसलिए कोई भी भक्त इस खास मौके से पीछे नहीं रहना चाहता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण