• Subscribe Us

logo
30 मई 2024
30 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

20, 50 रूपये के नोट जारी करेगा आरबीआई

Posted on: Sun, 04, Dec 2016 10:46 PM (IST)
20, 50 रूपये के नोट जारी करेगा आरबीआई

मुंबई: आरबीआई शीघ्र ही 20 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी करेगा। ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे जिन पर आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नए नोटों पर छपाई का वर्ष 2016 लिखा होगा। पुराने 20 और 50 रुपए के नोट पहले की तरह मान्य होंगे। शीर्ष बैंक ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि गत 8 नवंबर से सरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है। इनकी जगह 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं। आरबीआई ने कहा है कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके अलावा 20 रुपए के नोट में नंबर पैनल में स् लेटर का नया फीचर होगा। इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।