• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जानलेवा बना विद्युत तार

Posted on: Mon, 30, Nov 2015 7:56 PM (IST)

लालगंज, प्रतापगढ़ (चंदन विश्वकर्मा): लालगंज हाइवे मार्ग के मुख्य बाजार इलाके के कई मकानों पर झूलते विद्युत तार जानलेवा बने दिखाई दे रहे हंै। यहां लगे विद्युत पोल के झुक जाने से इससे जुड़े तार लोगों के मकान पर जा लगे हैं। बाजार इलाके के लोगों का आक्रोश है कि विभाग के जेई से कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकेे कान पर जूं नहीं रेंग रही है। लालगंज कस्बे से गुजरे हाइवे मार्ग के चैड़ीकरण को लेकर बीते माह कस्बे के मुख्य राजमार्ग पर गड़े पुराने विद्युत पोल को हटाकर नए विद्युत पोल लगाने का कार्य किया गया साथ ही नए सिरे से विद्युत तार लगाया गया। लेकिन विद्युत पोल गाड़ने के दौरान बरती गई बेपरवाही से कई विद्युत पोल झुक गए हैं। मुख्य मार्ग के बाजार रास्ते पर ऐसे ही एक विद्युत पोल के झुक जाने से उससे जुड़े तार व केबिल लोगों के मकानों में लटकने लगे हैं। बाजारवासियों का कहना है कि सप्ताह के दो दिन लगने वाले बाजार रास्ते पर गड़े इस विद्युत पोल के झुक जाने से आस-पास के मकान पर लटक रहे विद्युत तार जानलेवा हो चले हैं। बाजार इलाके के लोगों का कहना कि बीते सप्ताह भर से मकानों पर झुल रहे विद्युत तार से हरपल दुर्घटना की आशंका बनी दिखाई दे रही है। इसके दुरुस्तीकरण को लेकर विभाग के जेई से कई बार शिकायत भी की गई। लेकिन शिकायत पर जेई द्वारा आश्वसन देकर फुर्सत ले लिया जा रहा है। ऐसे में मकानों पर लटक रहे विद्युत तार से किसी भी समय दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आक्रोशित लोगों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।