• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिलाधिकारी ने 17वों विकास खण्डों के लिये अतिरिक्त मतगणना मजिस्टेªटों की तैनाती की

Posted on: Sat, 31, Oct 2015 8:12 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2015 की कल होने वाली मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण, शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिये 17वों विकास खण्डों के लिये अतिरिक्त मतगणना मजिस्टेटों की तैनाती की है। आज जारी आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड आसुपर देवसरा के लिये कपिल देव यादव उपजिलाधिकार पट्टी, विकास खण्ड पट्टी के लिये तहसीलदार पट्टी महेन्द्र कुमार सिंह, विकास खण्ड शिवगढ़ के लिये उपजिलाधिकारी रानीगंज ब्रजेन्द्र द्विवेदी, विकास खण्ड गौरा के लिये तहसीलदार रानीगंज भगवानदास कमलवंशी, विकास खण्ड मंगरौरा के लिये तहसीलदार सदर चन्द्रेश कुमार सिंह, विकास खण्ड मानधाता के लिये मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका के लिये उपजिलाधिकारी सदर जे0पी0 मिश्र, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के लिये एस0ओ0सी0 वी0डी0 पाण्डेय, विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के लिये नायब तहसीलदार लालगंज सदानन्द सरोज, विकास खण्ड सांगीपुर के लिये उपजिलाधिकारी लालगंज योगेन्द्र बहादुर सिंह, विकास खण्ड बाबागंज के लिये तहसीलदार लालगंज सन्तोष कुमार सोनकर, विकास खण्ड बिहार के लिये उपजिलाधिकारी कुण्डा ए0के0 श्रीवास्तव और विकास खण्ड कुण्डा के लिये तहसीलदार कुण्डा अभिमन्यु वर्मा को अतिरिक्त मजिस्टेªट की तैनाती दी है। इसके अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट ने मुख्य विकास अधिकारी को सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है जो विकास खण्ड मान्धाता में उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों के सम्पर्क में बने रहकर कानून व्यवस्था पर सजग एवं सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करेगें। इसके अलावा समस्त मजिस्टेªट यह भी सुनिश्चित करेगें कि मतगणना परिसर में मोबाईल का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। दिनांक 02 नवम्बर को अफीम कोठी में जिला पंचायत सदस्यों के वितरण होने वाले प्रमाण पत्र के समय अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) पुनीत शुक्ल, उपजिलाधिकारी सदर जे0पी0 मिश्र, तहसीलदार लालगंज सन्तोष कुमार सोनकर प्रातः 8 बजे से अफीम कोठी में उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म