• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हवाई सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने की पहल

Posted on: Fri, 16, Oct 2015 6:49 PM (IST)

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी) जनपद मे हवाई सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किये जाने हेतु नागरिक उड्यन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों में हैलीपैडों निर्माण की कवायद तेज हो गयी है। मुनस्यारी, सोसा, तिजम, चैकोड़ी, गुंजी, जोग्यूड़ा, बगुडयार, मिलम, बूंदी, अस्कोट आदि क्षेत्रों मे हैलीपेडो का निर्माण कराया जा रहा है। हैलीपैडो के निर्माण की प्रगति की समीक्षा प्रदेश के सचिव लो0नि0वि0 अमित नेगी द्वारा आज वी0सी के माध्यम से की गयी। जिलाधिकारियों को निर्देश दिये की हैलीपैडो के निर्माण कार्यों को तेजी से कराया जायें ताकि जहां एक ओर इनके निर्माण कार्यों से पर्यटन क्षेत्रों में बढ़ावा मिलेगा वही किसी भी प्रकार की आपदा के समय भी इन हैलीपैडो से राहत एवं बचाव कार्य तेज किये जा सकेंगे। पिथौरागढ़ में हैलीपैड के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुशील कुमार ने अवगत कराया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद के मुनस्यारी, सोसा, तिजम व चैकोड़ी में हैलीपैड का निर्माण किया जाना है। जिसमे से वर्तमान तक मुनस्यारी मे हैलीपैड का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है अन्य कुछ सुविधायें विकसित की जानी है। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों मे निर्माण की कार्यवाही गतिमान है। तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद के गुंजी गांव मे एच0 टू0 श्रेणी जिसमें एम0आई0 17 स्तर के विमान उतर सके। इस हेतु वहां पर स्थित हैलीपैड को हैलीपोड के रूप मे विकसित किया जा रहा है ताकि आवागमन आसान हो सके। इसके अतिरिक्त जौलजीबी के निकट जग्यूड़ाथल मे बहुउद्ेशीय हैलीड्रोम बनाया जायेगा ताकि आपदा से संबंधित इकाईयां सम्पूर्ण जनपद के लिए यहां से कार्य कर सके। इसके अतिरिक्त बगुडयार, मिलम, व बूंदी मे स्थित अस्थायी हैलीपैडों को स्थायी एवं सुªोम बनाया जायेगा ताकि आपदा से संबंधित इकाईयां सम्पूर्ण जनपद के लिए यहां से कार्य कर सके। बगुडयार, मिलम, व बूंदी मे स्थित अस्थायी हैलीपैडों को स्थायी एवं सुद्रण किये जाने हेतु भी प्रस्ताव भेजा गया है। वीसी0 के माध्यम से जिलाधिकारी ने सचिव को भविष्य में जनपद के बंगापानी तथा दारमा घाटी मे भी अतिरिक्त हैलीपैड बनाने का सुझाव दिया गया। वीसी0 के माध्यम से सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये की जनपद में बड़ी-बड़ी परियोजनायें जो चल रही है जिलाधिकारी स्वंय एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से नियमित रूप से इन परियोजनाओं का स्थालीय निरीक्षण अवश्य करायें उन्होंने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये की जनपद मे जो भी नई परियोजनायें व कार्यों की आवश्यकता है उनके भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराये जायें।

वीसी0 मे अपरजिलाधिकारी पिथौरागढ़ प्रंशात आर्या, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी आर0एस0राणा0 समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।