• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

नेपाल के व्यवसायियों को रोज दस करोड का घाटा, बंदी के कारण जनकपुर में सन्नाटा

Posted on: Thu, 01, Oct 2015 4:21 PM (IST)
नेपाल के व्यवसायियों को रोज दस करोड का घाटा, बंदी के कारण जनकपुर में सन्नाटा

मधवापुर, मधुबनी, बिहार: (दीपक कुमार) संविधान में मधेश स्वायत प्रदेश की मांग को लेकर नेपाल में संयुक्त मधेशी मोर्चा सहित 33 दलों के द्वारा की गई आर्थिक नाकेबंदी के कारण नेपाल के व्यवसायियों को प्रतिदिन दस करोड का घाटा हो रहा है। पिछले 45 दिनों से नेपाल में अनिश्चितकालीन बंदी के कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वीरगंज, रक्सौल, विराटनगर-जोगबनी, गौर-बैरगनिया समेत भारत-नेपाल बाॅर्डर की सभी सडकों पर नाकेबंदी कर दी गई है। गंडक बराज के फाटक संख्या 18 पर भी आंदोलन शुरू हो गया है। नाकेबंदी से नेपाल की स्थिति चरमरा गई है। नेपाल के सीमावर्ती धनुषा, महोत्तरी व सिरहा जिले में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सामान ढोने वाले कन्टेनर को रोके जाने से व्यवसायियों को दैनिक रूप से दस करोड का घाटा उठाना पड रहा है। नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष पशुपति मुरारका ने बताया कि आर्थिक नाकाबंदी के कारण रक्सौल नाका के भारतीय क्षेत्र में करीब 70 कि0 मी0 ट्रक की लम्बी लाइन लगी हुई है। कोलकाता व सुख्खा बंदरगाह में 13 हजार कन्टेनर रूके हुए हैं। इस कन्टेनर का भाडा दैनिक दस करोड रूपया लग रहा है। बंदी के कारण हवाई उडान भी बाधित है। बंदी के कारण नेपाल में दैनिक सामग्रियों की घोर किल्लत हो गई हैै। बैंक के प्रतिवेदन के आधार पर बंदी के कारण पूरे नेपाल को एक दिन में दो अरब रूप्ये की क्षति हो रही है। पिछले पांच वर्ष में नेपाल में 4 हजार 451 बार बंद और हडताल हो चुकी है। इस क्रम में 1 हजार 621 दिन की बंदी नेपाल अब तक नेपाल झेल चुका है। बंदी के कारण नेपाल की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट