• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

मेगास्टार अमिताभ की हुई सर्जरी.....

Posted on: Sat, 12, Sep 2015 6:24 PM (IST)
मेगास्टार अमिताभ की हुई सर्जरी.....

मुंबई(12 सितंबर) फिल्म की एंड का की शूटिंग के समय से दातों के दर्द से जूझ रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन की सर्ज की गयी। खबरो की माने तो इस सर्जरी की वजह से बिग बी विश्व हिंदी सम्मेलन भी अटेन्ड नहीं कर पाए।

हिन्दी दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन को विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए बुलाया किया गया था। जहां बिग बी कई राज्यों से आए हिंदी विद्वानों को सम्मान देते। लेकिन, दांत में अचानक हुए दर्द की वजह से अमिताभ इस इवेंट को अटेंड नहीं कर पाए और सर्जरी कराने चले गए। बता दें कि सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर आराम किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट