• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 7 चोर धराये, 16 बाइक मिली

Posted on: Sun, 11, Aug 2019 7:56 AM (IST)
बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 7 चोर धराये, 16 बाइक मिली

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) देर शाम रायबरेली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है इन दिनों रायबरेली में चोरी, छिनैती, और मारपीट के मामलों से पुलिस की काफी किरकिरी हुई। कई बार उच्चाधिकारियो की फटकार भी यहां के अफसरों को मिली। चोर पूरे जनपद में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे रहे, और पुलिसिंग ध्वस्त होते दिख रही थी। 9 अगस्त की देर रात सरेनी विधानसभा के अंतर्गत सरेनी थानाध्यक्ष राकेश सिंह की अगुआई में बाइक चोर गिरोह को घेराबंदी कर धर दबोचा गया, जिसमे 16 बाईक समेत 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

इस मुठभेड़ में पुलिस की 9 सदस्यीय टीम का विशेष योगदान रहा, जिसे जिला पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया के सामने प्रस्तुत कर जानकारी साझा की। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त आरोपी रायबरेली से फरार होने की फिराक में थे, जिसके लिए उन्होंने एक डीसीएम भी बुक करा रखी थी और ये उसी गाड़ी में बाइको को कानपुर ले जाने की फिराक में थे, जिसे देर रात गस्ती टीम ने मुखबिर के सहयोग से घेराबंदी कर गिरफ्तारियां की और चोरी की बाइके बरामद की। अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत