• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आन बान शान के प्रतीक थे सुबाष चन्द्र बोस

Posted on: Thu, 24, Jan 2019 12:39 PM (IST)
आन बान शान के प्रतीक थे सुबाष चन्द्र बोस

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) गाजीपुर तिराहा मऊ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में रामकुमार गिरिजा देवी मेमोरियल ट्रस्ट मऊ के सौजन्य से आजादी के नायक देश के स्वाभिमान के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आधुनिक भारत में नेताजी की प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव होमियोपैथी विशेषज्ञ डा0 अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जिस तरह से देश के स्वाभिमान को जगाया आज उसी का परिणाम है कि हम आजाद भारत में खुले हवा में साँस ले रहे हैं आगे बढ़ रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि “आजाद हिन्द फौज“ के विना आजादी की कल्पना नहीं की जा सकती।

डा0 नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी त्याग तपस्या एवं बलिदान की मिसाल थे जिन्होंने अन्याय के विरुद्ध कभी भी समझौता नहीं करने की प्रेरणा दिया। चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि देश में एकलौते ऐसे शख्सियत जिन्हें देश ने नेताजी की उपाधि तो दिया मगर धीरे धीरे भूलते चले गए। जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिक भारत में नेताजी की प्रासंगिकता और भी बढ़ गयी है। हमारी केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने सभी महापुरुषों की जयंती हरेक स्तर पर मनाने का निर्देश दिया है जिससे देश की जनता प्रेरणा लेकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें।

दिवानी न्यायालय मऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पढ़ने में भी नंबर वन थे। सेवा निवृत्ति कैप्टन डा0 बी बी सिंह ने नेताजी को नमन करते हुए बताया कि उन्होने विदेशी धरती पर भी भारत की आजादी की लड़ाई के लिए फौज बनाने का काम किया हमें गर्व है ऐसे नेता पर। कार्यक्रम में राम विजय, प्रफुल्ल खरवार, प्रियंका राय, हरिनारायण पांडेय, अख्तर हसन, इमरान, सुमन, आशा, फातिमा फरहत का सराहनीय योगदान रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला