• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिला महिला अस्पताल में केक काट कर मनाया गया नर्स दिवस

Posted on: Wed, 15, May 2024 8:56 AM (IST)
जिला महिला अस्पताल में केक काट कर मनाया गया नर्स दिवस

गोरखपुर, 14 मई। नर्सिंग सिर्फ नौकरी या रोजगार का साधन नहीं है। यह सेवा का पवित्र क्षेत्र है। सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को संकल्प लेना होगा कि वह पूरे मनोयोग से मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देंगी। यह बातें जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार ने कहीं। वह नर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को अपने कक्ष में मंगलवार को सम्बोधित कर रहे थे।

आयोजन के दौरान अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर्स ने केट काट कर नर्स दिवस मनाया। इस मौके पर नर्सिंग पेशे की आदर्श फ्लोरेंस नाइटेंगिल के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में भी चर्चा हुई। आयोजन के दौरान सभी नर्सिंग ऑफिसर और अन्य उपस्थित अस्पताल कर्मियों ने फ्लोरेंस नाइटेंगिल के चित्र पर माल्यार्पण किया। डॉ जय कुमार ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में करीब 76 नर्सिंग ऑफिसर दिन रात समर्पित भाव से जच्चा-बच्चा की सेवा कर रहे हैं। गर्भावस्था से लेकर डिलेवरी तक और परिवार नियोजन सेवाओं के परामर्श से लेकर नवजात शिशु देखभाल परामर्श तक में नर्सिंग ऑफिसर अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इन सभी को सम्मान देना भी इस दिवस पर हुए आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। फ्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्मदिन हर वर्ष 12 मई को नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर अस्पताल में प्रसूता की देखभाल में अहम भूमिका निभाती हैं। जो बीमार बच्चे एसएनसीयू में भर्ती कराए जाते हैं उनकी देखभाल भी नर्सिंग ऑफिसर कर रही हैं। ऐसे बच्चों को भी मां का दूध मिल सके, इसके लिए दिन रात प्रयास किये जाते हैं।

मैट्रन सीके वर्मा ने भी सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को बधाई दी और कहा कि हमारा प्रयास सदैव बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का होना चाहिए। नर्सिंग ऑफिसर द्वारा प्रत्येक धात्री महिला को सिर्फ स्तनपान की सलाह दी जाए और प्रसव कक्ष में प्रयास हो कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान करा दिया जाए। इस मौके पर महिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर डॉ कमलेश समेत स्टॉफ नर्स और कर्मचारी मौजूद रहे।

दी गयी जानकारी

नर्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही जिला महिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स और अन्य कर्मियों को साइबर अपराध से बचने के बारे में भी जानकारी दी गयी। भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने सभी को इस प्रकार के अपराध से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।