• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन अलग अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Posted on: Fri, 26, Apr 2024 10:05 PM (IST)
तीन अलग अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

बस्ती, 26 अप्रैल। पिछले 24 घण्टे के भीतर हुये तीन अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों के मौत की खबर है। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये घटनायें सोनहा, वाल्टरगंज तथा नगर बाजार थाना क्षेत्र में हुई हैं। पहली घटना सोनहा थाने के असनहरा पुलिस चौकी के निकट हुई। इसमें ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए।

मौके पर ही एक की मौत हो गई। घायल दूसरे युवक की हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ रुधौली सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने पूछे जाने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के भिटहा गांव नरोत्तम अपने भाई रवि व बूआ के लड़के विकास तीनों एक बाइक पर सवार होकर डुमरियागंज क्षेत्र में बारात जा रहे थे। असनहरा गांव निकट ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करते समय उसकी चपेट मे आ गए। हादसे मे विकास उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई। नरोत्तम उपाध्याय की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि रवि उपाध्याय घायल बताए गए हैं।

दूसरी घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग के मकदा पुर्सिया गांव के पास हुई। यहां गुरुवार देर रात बाइक व साइकिल सवार में टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग निवासी राहुल राजभर (22) की मौत हो गई। राहुल परसा जाफर गॉव निवासी अभिषेक (20) के साथ बाइक से बारात गए थे। वापस घर लौटते समय मकदा पुर्सिया गांव के पास वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पचदेऊरी गॉव निवासी रामलौट चौधरी (55) की साइकिल से भिंड़न्त हो गई।

तीनों घायलों जिला अस्पताल भिजवाया गया। राहुल को तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में राहुल की मौत हो गई। अभिषेक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। साइकिल चालक रामलौट का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं। तीसरी घटना नगर बाजार थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के पास हुई जहां अनियंत्रित बाइक गड्ढे में चली गई। घायल बाइक सवार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कटेश्वर गांव निवासी गोविन्द (25) की मौत हो गई। बाइक सवार गोविंद ट्रैक्टर चालक था। वह ट्रैक्टर के लिए बाइक से डीजल लेने बक्सर पेट्रोल पंप पर जा रहा था। एसओ कोतवाल नगर जयबर्धन सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही