• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे का संदेश

Posted on: Tue, 16, Apr 2024 4:33 PM (IST)
ईद मिलन समारोह में दिया भाईचारे का संदेश

बस्ती। मंगलवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज गांधीनगर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने आपस में गले मिलकर ईद मनाई सबको ईद मुबारक बोला और सेवइयां खाने के साथ समोसे और छोले का भी लुत्फ लिया। उनके चेहरों पर ईद की मुस्कान थी। इस मौके पर प्रबंधक डा. अजीज आलम एवं डायरेक्टर अयाज अहमद के द्वारा बच्चों को ईदी भी दी गई।

कहा ईद का त्यौहार तीस दिन के रोजे रखने के बाद परवरदिगार की तरफ से उपहार है। ईद का असली संदेश आपसी भाई चारा बढ़ाना और देश प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है। उन्होंने बच्चो से कहा त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मानना चाहिए। आपका मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपना और स्कूल के साथ-साथ देश का नाम रोशन करना होना चाहिए। इस मौके पर देश में अमन शांति और तरक्की के लिए दुआ भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल जेबा शाहीन, तस्लीम मैम, जैनब मैम, अजरा मैम,सनोवार मैम, राजिया सुल्ताना मैम, अयमन सर, नबीला मैम, अंबरी मैम, सफीना मैम, अफसाना मैम, कुटबुद्दीन सर ,हाफिज शहादत और हाफिज बदरे आलम मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in