• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में खेली फूलों की होली

Posted on: Tue, 26, Mar 2024 2:18 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में खेली फूलों की होली

गोरखपुर, उ.प्र.। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के फूलों की होली खेली है। उन्होने हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर का नजारा देखने लायक था। बता दें कि सीएम योगी आज यानी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां पर सीएम योगी घंटाघर में आयोजित ’भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान भगवान नरसिम्हा की पारंपरिक आरती की।

इसके बाद लोगों के साथ फूलों और रंगों की होली खेली। उन्होंने कहा, आपसी वैमनस्य को समाप्त करके सत्य और न्याय के मार्ग पर चलकर ही हम समाज को शक्तिशाली बना सकते हैं। सीएम योगी ने कहा, वे अपनी विरासत के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर हम इस शोभायात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों को अपने उत्साह से जोड़कर समृद्ध समाज की स्थापना का संदेश देते हैं। सनातन धर्म ’वसुधैव कुटुंबकम’ में विश्वास करता है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार उत्साह और आशावाद का पर्व है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता