• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टैम्पो चालक ने की थी अपने मालिक की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

Posted on: Sat, 23, Mar 2024 10:28 PM (IST)
टैम्पो चालक ने की थी अपने मालिक की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

बस्ती, 23 मार्च (जीशान हैदर रिज़वी)। लालगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के पास रामजानकी मार्ग पर बने पुलिया के नीचे मे 28 वर्षीय राजकुमार की लाश मिली थी। उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। युवक घटनास्थल के निकट स्थित मृतक के युवांश पिंग फार्म व मीट शाप की देखभाल भी करता था।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त को शनिवार दोपहर को मरवटिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी रुधौली सतेंद्र भूषण त्रिपाठी नें बताया अभियुक्त इस्माइलपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र उर्फ झिनकू पुत्र मुख्तार मृतक राजकुमार का टैम्पू चलाता था तथा उसका सूकर पालन व मीट की दुकान देखता था। रुपए के लेनदेन में प्रायः दोनों में विवाद होता रहता था। अभियुक्त नशेड़ी था और उसका काफी दिनो से स्वजनो से भी अनमन था। स्वजनों ने उसे सुधारने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा था। तीन माह बाद जब घर आया तो उसने अपने परिवार वालों से दूरी बना लिया। एक माह पहले झिनकू का संपर्क राजकुमार से हुआ और वह उसका टेंपो चलाने लगा।

राजकुमार के बाहर रहने पर वह सूकर फार्म भी देखता था। 17 मार्च रविवार की रात दोनों इस्माइलपुर गांव निवासी जयहिन्द के यहां गन्ना बुवाई के बाद आयोजित पार्टी मे खाना खाने गए थे। दोनों शराब के नशे मे थे। हिसाब को लेकर दोनो में फिर विवाद हो गया। दोनों भोजन के बाद वापस पिग फार्म पर आए तो झीनकू पिग फार्म में बनी झोपड़ी में और राजकुमार पुलिया के नीचे तखत पर सो गया। रात में झिनकू उठा और सूकर काटने वाले धारदार हथियार से राजकुमार के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात कर अभियुक्त कलवारी होते हुए टांडा पुल पार करके भागते समय राजकुमार का मोबाइल टांडा पुल के पास फेंक दिया। राजकुमार तीन भाई में दूसरे नंबर का था। इनके दो लडकी और एक लडका था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।