• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिक्षकों ने भेजा ज्ञापनः बिना संसाधन ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन रोकने की मांग

Posted on: Thu, 07, Mar 2024 4:16 PM (IST)
शिक्षकों ने भेजा ज्ञापनः बिना संसाधन ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन रोकने की मांग

बस्ती। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, प्रमुख सचिव बेसिक को ज्ञापन भेजा और शिक्षकों के समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया।

भेजे ज्ञापन में ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन लागू किये जाने में आ रही कठिनाईयों को देखते हुये इस पर रोक लगाने, शिक्षकों को संसाधन दिये जाने, शिक्षकों, कर्मचारियों के बीच दोहरा मापदण्ड समाप्त किये जाने, कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, ई.एल., सीएल की सुविधा देने, चुनाव लड़ने का अधिकार दिये जाने, विद्यालयों को समुचित संसाधन दिये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन देने के बाद कहा कि शिक्षक समस्याओं का प्राथमिकता के स्तर पर समाधान कराया जाय। अन्यथा की स्थिति में संघ अधिकारों के लिये संघर्ष करने पर बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, मंत्री राघवेन्द्र सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, राम भरत वर्मा, राम प्रकाश शुक्ल, शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह,दिवाकर सिंह, रामपाल चौधरी, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, राजेश चौधरी, अवनीश त्रिपाठी, मुक्तिनाथ वर्मा, रजनीश मिश्र, त्रिलोकीनाथ, सन्देश कुमार रंजन, सन्तोष कुमार शुक्ल, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश पाण्डेय, पाटेश्वरी प्रसाद निषाद, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, वृजेश कुमार पाण्डेय, सन्तोष शुक्ल, विवेक कुमार, अश्विनी पाण्डेय, आदित्य त्रिपाठी, मारूफ खान, अभिषेक जायसवाल, विवेकानन्द चौरसिया, नरेन्द्र पाण्डेय, तरूण कुमार, जितेन्द्र गौतम के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।