• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खेल सप्ताह 29 अगस्त तक, काशीराम स्पोर्टस स्टेडियम में जुटी टीमें

Posted on: Mon, 21, Aug 2023 9:07 PM (IST)
खेल सप्ताह 29 अगस्त तक, काशीराम स्पोर्टस स्टेडियम में जुटी टीमें

संत कबीरनगर, 21 अगस्त। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय से 21 से 29 तक खेल सप्ताह मनाया जाना सुनिश्चित है। इसके अनुपालन मे जिला खेल कार्यालय काशीराम स्पोर्टस स्टेडियम की ओर से जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल हैण्डबाल एथलेटिक्स बालक बालिका खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने किया।

उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबल संघ के सचिव वी0के0 विश्वास शैलेन्द्र सिंह (गुडडु जिला पालीबाल संघ के सचिव चन्द्र स्टेडियम के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच किसान इण्टर कालेज बनाम स्टेडियम एकादस के मध्य खेला गया प्रथम है।

स्टेडियम एकादश के अर्पित जर्सी न० 12 ने शानदार मैदानी गोल करके 10 की बढ़त बना ली। खेल के 25 मिनट में किसान इण्टर कालेज के दीपान्कर जर्सी न० 15 ने शानदार गोल करक मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में स्टेडियम एकादश के अभिषेक जर्सी न० 23 ने मैच के 64वें मिनट में शानदार गोल कर 21 से अपने टीम को विजय दिलायी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच माइण्ड स्कैंप एकेडमी बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली के मध्य खेला गया।

इसमे माइण्ड स्केप की तरफ से जुनैद ने 15 वे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। आखिरी समय तक स्कोर 10 पर खतम हुआ। इस तरह माइण्ड स्केप एकडेमी विजयी रही। अमित कुमार, अश्वनी पटेल, सूरज कुमार, विमलेश सकील द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। 22 अगस्त को पहला मैच अनिल पब्लिक स्कूल बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय (बचौली के बीच खेला जायेगा दूसरा मैच स्टेडियम जूनियर बनाम सरदार पटेल इण्टर कालेज के बीच खेला जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।