• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया जिले में धान की खरीद में 3.36 करोड़ रुपए का घोटाला, जांच मे हुआ उजागर

Posted on: Sun, 15, Jan 2023 6:19 PM (IST)
देवरिया जिले में धान की खरीद में 3.36 करोड़ रुपए का घोटाला, जांच मे हुआ उजागर

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) यूपी सरकार के कद्दावर भाजपा नेता एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के गृह जनपद देवरिया में धान की खरीद में 3.36 करोड़ रुपए का घोटाला जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कराई गई जांच में पकड़ा गया है। प्रशासन ने घोटाला करने वाले दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध पुलिस थाने में धोखाधड़ी सहित सरकारी धनराशि गबन किए जाने के मामले में केस दर्ज कराया गया है।

प्रकरण में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीन क्रय केंद्रों के गोदाम में कुल 16507 कुंटल धान नहीं मिला। जबकि सरकारी अभिलेखों में 28376 क्विंटल धान की खरीद की गई थी। उन्होंने बताया कि यही नहीं घोटालाबाजों द्वारा गोदामों की जो क्षमता धान की बोरियों को रखने हेतु दर्शायी गई थी उतनी अधिक धान की बोरियां गोदाम में आ ही नहीं सकती थी।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इस संबंध में ग्राम रुस्तमपुर के केंद्र प्रभारी दीपक कुमार के विरुद्ध थाना रामपुर कारखाना, बंजरिया के केंद्र प्रभारी अभिषेक गुप्ता के खिलाफ भलुअनी थाने में और परसिया छितनी के केंद्र प्रभारी मकसूद आलम के विरुद्ध खामपार थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। उक्त प्रकरण को लेकर आम जनता में प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी और करनी को लेकर टीका टिप्पणियां शुरू हो गई हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।