• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

अमलेश्वर कैनाल में आई दरार, भरुच में जल संकट का बढ़ा खतरा, हजारों बीघा खेती बर्बाद

Posted on: Tue, 03, Jan 2023 5:00 PM (IST)
अमलेश्वर कैनाल में आई दरार, भरुच में जल संकट का बढ़ा खतरा, हजारों बीघा खेती बर्बाद

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) अमलेश्वर कैनाल में दरार आने के बाद भरुच में जल संकट का खतरा बढ़ गया है। अमलेश्वर शाखा कैनाल में डभाली गांव के पास आई दरार के कारण दो लाख की आबादी वाले भरुच शहर में जलसंकट का खतरा मंडराने लगा है। कैनाल विभाग के अनुसार कैनाल में आई दरार की रिपेयरिंग के लिए कैनाल में छह दिन तक पानी नही छोड़ा जायेगा जिस कारण भरुच नगरपालिका को पानी नही मिल पायेगा।

ऐसी स्थिति में पालिका की ओर से शहर के मध्य में स्थित मातरिया तालाब में संग्रहित किए गए पानी का उपयोग करेगी व यह पानी भी आठ दिन तक ही चल पायेगा। यदि कैनाल की रिपेयरिंग का काम लंबा चला तो भरुच में पानी की तंगी उत्पन्न हो जायेगी। अमलेश्वर ब्रांच कैनाल में से भरुच नगरपालिका को रोजाना 45 एमएलडी (4.50 करोड़ लीटर) पानी मिलता है। इस पानी को पाईपलाईन के जरिए अयोध्यानगर स्थित फिल्टरेशन प्लांट में लाकर शुध्द करने के बाद शहर के विविध इलाके में वितरित किया जाता है।

भरुच शहर के लोगो को पीने का पानी प्रदान करने वाली अमलेश्वर ब्रांच कैनाल में डभाली गांव के पास बड़ी दरार आ जाने से हजारो लीटर पानी आसपास के खेत में पसर गया जिस कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। दरार की खबर पाने के बाद सोमवार की देर शाम से ही नहर विभाग की टीम द्रारा मरम्मत का काम शुुरु कराया गया मगर दरार बड़ी होने से पूरी कैनाल को खाली करने वाली स्थिति बन गई है। एैसी स्थिति में कैनाल में छह दिन तक पानी नही छोड़ा जायेगा व इसका सीधा असर भरुच शहर पर पड़ेगा।

भरुच नगरपालिका रोजाना 45 एमएलडी पानी कैनाल में से लेती है। नगरपालिका के पास कैनाल बंद होने की स्थिति में पानी के स्रोत के रुप में मातरिया तालाब के पानी का उपयोग करना पड़ेगा। मातरिया तालाब में से भरुच शहर के लोगो को आठ दिन तक पानी दिया जा सके इतना पानी का संग्रह है। अगर कैनाल की रिपेयरिंग लंबी चली तो भरुच शहर में जल समस्या उत्पन्न होगी।

बर्बाद हो गई खेती

अमलेश्वर शाखा कैनाल में आई दरार की वजह से हजारो लीटर पानी डभाली,बंबूसर, कविठा व सामलोद सहित अन्य गांवों के खेतो में घुस गया जिस कारण किसानों की फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गई। खेत में इतना ज्यादा पानी भर गया है कि किसान अपने खेत में भी नही जा पा रहे हैं।

पानी की कटौती

नगरपालिका की वाँटर वर्क्स कमेटी के चेयरमैन हेमेन्द्र प्रजापति ने कहा कि कैनाल की रिपेयरिंग के लिए छह दिन का वक्त लगेगा व मातरिया तालाब में से पानी लेकर उसे नागरिकों को दिया जायेगा। कैनाल की रिपेयरिंग का काम लंबा चलने की दशा में शहर में दो वक्त के स्थान पर लोगो को एक वक्त ही पानी देने का निर्णय लिया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।