• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पुलिस पब्लिक पंचायत बैठक का आयोजन

Posted on: Fri, 01, Apr 2022 12:08 AM (IST)
पुलिस पब्लिक पंचायत बैठक का आयोजन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान में पुलिस पब्लिक पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार ने आये हुए ग्रामीणों, सुरक्षा सखी सहित अन्य कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था, नशे के खिलाफ किस तरह लड़ा जाए जैसी जानकारी दी। बैठक में थाना प्रभारी सुथार ने बताया कि सोशल मीडिया के इस जमाने में हमे पथभ्रष्ट नहीं होना चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।

इन्होंने नशे पर बोलते हुए कहा कि हम समाज के जागरूक व्यक्ति होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि कोई युवा नशा कर रहा है तो उसे नई जिंदगी देकर नशे की गर्त में जाने से बचायें। थानाप्रभारी ने कहा कि हम हमारी बच्चीयों पर तो जरूर नजर रखते हैं कि वो कहाँ आती है जाती है इसी तरह अगर बेटों पर भी नजर डालें तो युवाओं को नशे में जाने से बचाया जा सकता है। थाना प्रभारी सुथार ने नशे की जानकारी उनके नम्बर पर देने की बात कही ताकि नशा तस्कर सलाखों के पीछे हो। कॉमरेड जगदीश सारस्वत व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृजलाल छींपा ने भी बैठक में ग्रामीणों को संबोधित किया व नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी।

इस दौरान बैठक में सरपंच बिंदु जगदीश सारस्वत, गिरदावर हंसराज सिवर, पंच विमला देवी स्वामी, अंजू बिश्नोई, पंच सुल्तान राम मेघवाल, पंच प्रतिनिधि प्रकाश रमणा, पंच अमर सिंह ज्याणी, पटवारी मनप्रीत सिंह, कृषि पर्यवेक्षक सतीश कुमार, महिला कांस्टेबल सावित्री, कुलदीप धतरवाल, कामरेड जगदीश सारस्वत, बद्रीप्रसाद छींपा, लक्ष्मी नारायण मेहरडा, प्रेम कसवा, कैलाश नाई, पंच प्रतिनिधि ओम वर्मा, जेपी सारस्वत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश, पूर्व अध्यापक बृजलाल छिंपा, जीएसएस के अध्यक्ष लक्ष्मण राम छिंपा, पूर्व अध्यापक गंगाजल वर्मा, श्री राम प्रताप ढुढाड़ा, रामू नायक, पंच प्रतिनिधि विमला वर्मा, बद्री दास स्वामी, कृष्ण लाल सुथार, साजन राम सुथार आदि ग्रामीण व कर्मचारी एंव पंचायत स्टाफ उपस्थित रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप