• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तिरंगा यात्रा मं बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम, रामराज्य के आदर्शों पर चलेगी ‘आप’ सरकार

Posted on: Wed, 15, Sep 2021 9:47 AM (IST)
तिरंगा यात्रा मं बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम, रामराज्य के आदर्शों पर चलेगी ‘आप’ सरकार

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) गुलाब बाड़ी से गांधी पार्क के लिए मंगलवार को निकली आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ओर पार्टी के लोगों को ’राम राज्य’ का संकल्प दिलाया, तो दूसरी ओर प्रभु श्री राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा को भी जमकर खरी खोटी सुनाई।

कहा- पूरे देश में अरविंद केजरीवाल इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सरकार चला रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था सहित किसानों के मुद्दे पर यूपी की योगी सरकार को आईना दिखाते हुए सिसोदिया बोले-यूपी में आप की सरकार बनी तो दिल्ली की तरह श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करते हुए अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर काम होगा। उन्होने कहा राम सबके हैं, मगर उनके नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा के मुंह में राम बगल में छुरी है, जबकि हमारे मुंह और दिल में राम तो हाथों में संविधान है।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुये सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनते ही गुंडाराज, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, रोजगार देंगे, फसल का दोगुना दाम देंगे, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। लेकिन साढ़े चार साल बीतने के बाद जनता ठगा महसूस कर रही है। यह भी कहा, भाजपा देश भर के श्रद्धालुओं द्वारा राम मंदिर के नाम पर दिया चंदा खा गई। सिसोदिया ने किसानों की बदहाली और ऊपर से प्रदेश में महंगी बिजली की मार का जिक्र करते हुए दिल्ली की तरह यहां भी 300 यूनिट फ्री बिजली पर लोगों का हक बताया। सिसोदिया ने कहा तिरंगा संकल्प यात्रा का उद्देश्य लुटेरी, भ्रष्टाचारी और दंगाइयों के साथ खड़ी, गुंडों का प्रश्रय देने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट