• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सारी तैयारियां पूरी, जनपद में 15 स्थानों पर दूसरे चरण में हुआ ड्राई रनः जिलाधिकारी

Posted on: Tue, 12, Jan 2021 8:47 AM (IST)
सारी तैयारियां पूरी, जनपद में 15 स्थानों पर दूसरे चरण में हुआ ड्राई रनः जिलाधिकारी

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला चिकित्सालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुये कही। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी वैक्सीनेशन सेन्टर पर वैक्सीनेशन हेतु सारी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है।

उन्होंने बताया कि जनपद में 15 स्थानों पर 02-02 सेशन कुल 30 सेशन पर आज दूसरा ड्राई-रन (पूर्वाभ्यास) चल रहा है, जहां सभी स्थानों पर सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक का जो वैक्सीनेशन स्टोर बना है, उसमें भी सारी व्यवस्थाएं पूर्ण है, इसी तरह प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोल्ड चैन बना हुआ है उस पर भी सारी व्यवस्थाए पहले से ही पूर्ण कर ली गयी है। हर वैक्सीनेशन सेन्टर पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सीय स्टाफ व पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है।

आज जो ड्राई-रन चल रहा है ड्राई-रान का मतलब किस प्रकार मेडिकल स्टाफ वैक्नीनेशन करेंगे कैसे उसका रिकार्ड रखेंगे उसका पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल स्टाफ व सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गयी है सभी को ट्रेनिंग कई बार कराई जा चुकी है, उसके अतिरिक्त बैठक कर टिप्स भी दिये जा रहे है, ताकि कही से किसी प्रसार की कोई चूक न होने पाये। 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन का जो शुभारम्भ होगा उसको हम सभी समन्वय के साथ बिना किसी दुर्घटना के अच्छी तरह से वैक्सीनेशन शुरू करायेंगे।

16 जनवरी को प्रथम चरण में फ्रन्ट लाइन कैरियर जिसमें शासकीय व निजी चिकित्सक तथा उनके पैरामेडिकल स्टाफ ऑगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा व सहायिका सम्मिलित होंगे को वैक्सीनेशन के तहत टीके लगाये जायेंगे। द्वितीय चरण में 26 हजार फ्रंट लाइन कैरियर के रूप में पैरा मिलेट्री फोर्स, पुलिस तथा प्रशासन के उन अधिकारी को सम्मिलित किया गया जिनकी ड्यूटिया कोविड महामारी के दौरान लगाई जाती है का वैक्सीनेशन किया जायेगा। तद्पश्चात शासन से जैसे-जैसे निर्देश प्राप्त होंगे प्राथमिकता के आधार पर उन्हे कोविड की वैक्सीन दी जायेगी। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार