• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गोलूवाला में आधी दुकानें ही खुलेगी रोजाना

Posted on: Tue, 19, May 2020 11:41 PM (IST)
गोलूवाला में आधी दुकानें ही खुलेगी रोजाना

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) मंडी के बाजार अब राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के तहत 50-50 की तर्ज पर खुलेंगे। स्थानीय उप तहसीलदार रामनाथ शर्मा व मंडी के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के बीच मंगलवार दोपहर स्थानीय व्यापार मंडल परिसर में हुई। बैठक में आपसी सहमति के तहत निश्चित किये गये। उप तहसीलदार रामनाथ शर्मा ने सभी व्यापारियों से कहा कि शाम को बाज़ार बन्द होने का समय भी 6 बजे का ही रहेगा।

वहीं रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवगमन पर पाबंदी रहेगी। बैठक में बनी सहमति के तहत जनरल स्टोर व रेडीमेड की दुकानें रोजाना आधी-आधी खुलेंगी। वहीं क्लॉथ हाऊस रोजाना 33 प्रतिशत दुकानें ही खुलेंगी। मिठाई की दुकानें टेक अवे के आधार पर रोजाना खुलेंगी। कम संख्या की दुकानें जूती हाऊस को रोजाना खोलने पर सहमति बनी। बाकि दुकानें पूर्व की भांति ही खुलेगीं। वहीं हेयर सैलून रोजाना आधे ही खुलेंगे जिसमें मंगलवार को बंद रहेंगे। परन्तु रविवार को खोलें जायेंगे। जिसमें शेव या कंटिग करने के बाद सभी चीजों को सैनिटाइजर करना होगा। कर्मचारी को अपने हाथों पर ग्लाउज भी चढ़ा कर के रखना होगा व और मास्क भी लगाना अनिवार्य होगा।

सभी दुकानदारों को मास्क लगना अनिवार्य है बिना मास्क किसी को भी सामान देने पर जुर्माना लगाया जाएगा। दुकानदारों को सोशल डिस्टशिंग का भी पूरा पालन करना है। बड़ी दुकानों में 5 से ऊपर वह छोटी दुकानों में दो से ऊपर ग्राहकों को दुकान के अंदर नहीं आने देना होगा। सभी बाजार सुबह 8ः00 बजे से लेकर शाम को 6ः00 बजे तक खुले रहेंगे। बाजार में 10 साल से छोटे बच्चे वह पैंसठ साल से बड़े बुजुर्ग के आने पर रोक रहेगी। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढ़ाका, किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोदारा, जनरल स्टोर अध्यक्ष रिंकू सिंगला, कपड़ा एसोशियेसन अध््यक्ष गुरबख्श लाल डोडा आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।