• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सोनिया के गढ़ में खूब बरसे योगी, किये तीखे प्रश्न

Posted on: Wed, 28, Aug 2019 9:11 AM (IST)
सोनिया के गढ़ में खूब बरसे योगी, किये तीखे प्रश्न

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) सूबे के मुखिया ने एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान सोनिया के ही संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीखे सवालों से पूरी कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत किसी एक परिवार की विरासत नहीं है। भारत को बनाने में और उसकी स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाए रखने में देश के अनगिनत सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

तब जाकर स्वतंत्र और अखंड भारत का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसी परिवार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहा है। मुख्यमंत्री शहर में फीरोज गांधी कालेज के आडीटोरियम में मंगलवार को प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की 215 वीं जयंती पर आयोजित भाव समर्पण समारोह में बोल रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस अखंड और स्वतंत्र भारत का सपना लेकर देश के तमाम रणाबंकुरे और राना बेनी माधव सिंह तथा उनके साथी सेनानी अंग्रेजों से लड़े और अपना साकुछ कुरबान कर दिया, उस देश की आनबान और शान क्या देश के किसी एक परिवार की जागीर हो सकती है। उन्होंने शिवाजी महाराज, गुरु गोबिंद सिंह, महाराणा प्रताप के बलिदानों का जिक्र किया।

काकोरी कांड के महानायक राम प्रसाद विस्मिल के बलिदान तथा अमर सेनानी राना बेनी माधव सिंह के संघर्ष का बड़ा ही भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने समिति की पत्रिका अवध केसरी का भी विमोचन किया। समारोह में उन्होंने समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। विशिष्ट अतिथि परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने कारगिल युद्ध के दौरान इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह, विधायक बछरावां रामनरेश रावत, विधायक सलोन दल बहादुर कोरी, राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट