• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारीः साफ-सफाई के निर्देश

Posted on: Fri, 05, Jul 2019 9:21 AM (IST)
सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारीः साफ-सफाई के निर्देश

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) जिलाधिकारी मऊ के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अंबेडकर नगर भीटी स्थिति रामबदन चौहान के निर्माण इकाई पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। प्रतिष्ठान में लट्ठा का निर्माण होते हुए पाया गया तथा पेठा एवं नमकीन का विक्रय हेतु भंडारण किया गया था।

निर्माण स्थल पर साफ-सफाई तथा खाद्य पदार्थों का रखरखाव संतोषजनक न पाए जाने के कारण खाद्य कारोबारी को उसके प्रतिष्ठान में 15 दिनों के अंदर सुधार किए जाने हेतु नोटिस जारी की गई, तथा निर्देशित किया गया कि जब तक साफ सफाई संबंधी दिए गए निर्देशों का पालन उनके द्वारा नहीं कर लिया जाता है तब तक प्रतिष्ठान में कोई निर्माण नहीं किया जाएगा। यदि खाद्य कारोबारी द्वारा 15 दिनों में निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

विक्रय हेतु निर्मित किए जा रहे लट्ठा की गुणवत्ता जांच हेतु उसका नमूना संग्रहित कर राजकीय खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला लखनऊ को भेज दिया गया है। नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एस के त्रिपाठी के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव, जय हिंद राम आदि रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड