• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मिलन समारोह में खेल कूद प्रतियोगिता

Posted on: Thu, 31, Jan 2019 11:29 PM (IST)
मिलन समारोह में खेल कूद प्रतियोगिता

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) बलिया जनपद के रसडा तहसील के मरियमपुर स्थित सेन्ट मेरिस स्कूल के प्रांगण में वाराणसी धर्म प्रान्त के सभी हिन्दी माध्यम विद्यालयो के मिलन समारोह में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डा यूजिन जोसफ एवम उप जिलाधिकारी रसडा ज्ञान प्रकाश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से सलामी दी गयी। छात्राओं के द्वारा गीत एवम नृत्य की शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया गया। इस मिलन कार्यक्रम में मार्च पास्ट. सभी प्रकार के दौड.कबड्डी. खो खो. एवम पी टी का आयोजन किया गया।

इसमे 1200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल के द्वारा प्रथम विजेता गाजीपुर जनपद के मरियाबाद जुनियर हाई स्कूल की टीम को एवम उप विजेता वीरा भांटी स्थित फातिमा स्कूल की टीम को घोषित किया। गोल्डन ब्वाय गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के छात्र को एवम गोल्डेन गर्ल का खिताब गाजीपुर जनपद के मरियाबाद की छात्रा को दिया गया। अपने संबोधन में वाराणसी धर्म प्रान्त के शिक्षा सचिव फादर सी थामस ने आयोजक मण्डल को ऐसे खुबसूरत आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा की प्रतियोगिता के माध्यम से हमें बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

हार से ही जीत की प्रेरणा मिलती है और आगे चल कर हारने वाला भी जीत जाता है। कार्यक्रम के अन्त में सभी आगन्तुकों के प्रति फादर पी विक्टर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सेण्ट मेरिस स्कूल के प्रबंधक फादर जान अब्राहम. प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता. फादर टेलेस्पोर. फादर अन्थनी राज. फादर सुरेन्द्र लकडा. फादर फिलिस राज. फादर मैनुअल. फादर मरियानुस. फादर शैलेंद्र. फादर जान पाल. फादर प्रेम.सी डी जान. राजेश कुशवाहा. दिनेश पाठक. शुभनरायण यादव. समेत सभी स्कूल के प्रधानाचार्य. शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।