• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित

Posted on: Tue, 12, Nov 2019 8:20 AM (IST)
चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम धाम में दिनों के रामायण पाठ के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कोलकता से 11 डाक्टरों की टीम आई थी जिनमे दो फिजिसियन दो आई स्पेसिलिस्ट व दो मेडिसिन डाक्टर थे। जिले के हिली में रहने वाले परिवार तथा कोलकता के सावरमल जी अग्रवाल, मुरारी सराफ, स्याम सुंदर, हिली के गोपाल मोर, हिली के पप्पू अग्रवाल असदि के सहयोग से हर साल पतिराम धाम मन्दिर में हनुमत महोत्सव के दौरान कोई न कोई सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। इस बार उन्होंने चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें करीबन 5 सो लोगो का परीक्षण व 4 सो लोगो का आखो का निरीक्षणं हुआ, इन सभी को दवाईया भी दी गईं। आखो के मरीजो को 3 दिन बाद चस्मा भी दिया जायेगा। मुरारी सराफ ने बताया की हम समाज के हर काम में सहयोग करना चाहते है। हमारी कोशिश रहती है हम कुछ करें। हिली से लेकर कोलकाता तक हमारा परिवार फैला है। वही मन्दिर के पुजारी हरिहरानंद गिरी ने बताया की इस धाम में लोगों की बहुत आस्था है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप, पुत्र ने मांगा इंसाफ