• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

शराब की अवैध फैक्ट्री ध्वस्त

Posted on: Sat, 14, Apr 2018 9:04 PM (IST)
शराब की अवैध फैक्ट्री ध्वस्त

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) बेतिया उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने के अवैध मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वनस्पति घी के 95 डिब्बों में छिपाकर रखी गई गुड व लिक्विड आदि शराब बनाने की उपयोगी सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया।

वहां से दस लीटर चुलाई शराब, एलमुनियम के छह वर्तन, दो चूल्हा, गैस सिलेंडर आदि सामग्री भी जब्त कर ली गई है। छापेमारी शनिवार की सुबह करीब सवा छह बजे मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया धांगड़ टोली में की गई। टीम पुरी मामले की जांच करने के प्रयास में जुट गई है कि इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल है। उसकी खोज-बीन प्रारम्भ हो गई है। जो भी लोग इस धधे में शामिल है वो जल्द ही पता लग जाएगा। शराब बनाने की सामग्रियों को धांगड़ टोली के पीछे सरेह की झाड़ी में तथा मिट्टी के अंदर छिपाकर रखा गया था।

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बखरिया धांगड़ टोली में शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आलोक में अधीक्षक ने विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी को छापेमारी की जिम्मेवारी सौंपी। इंस्पेक्टर ने सैप बल और सिपाहियों के साथ छापेमारी की तथा करीब 1425 लीटर कच्चे माल को नष्ट करा दिया। साथ ही दस लीटर शराब भी जब्त कर ली। वहीं टीम ने शनिवार को ही अमवामझार में छापेमारी की जहां से उसी गांव के रहनेवाले धंधेबाज दिनेश धांगड़ व सुल्तान धांगड़ को गिरफ्तार कर लिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार