• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मंदिर की मूर्ति तोड़ने पर तनाव, आरोपी की हुई कुटाई

Posted on: Thu, 20, Dec 2018 8:12 PM (IST)
मंदिर की मूर्ति तोड़ने पर तनाव, आरोपी की हुई कुटाई

बिजनौर ब्यूरोः (फैसल खान) यूपी के बिजनौर में एक मंदिर में भगवान शिव और मां काली की मूर्ति को तोड़ने का मामला सामने आया है। गांव में तनाव है, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त फोर्स तैनात की गयी है। बताया गया कि जनपद के गुनियापुर मे रात एक शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर भगवान शिव व मा काली की मूर्ति तोड़ डाली। युवक मूर्ति पर ईंटों से प्रहार कर रहा था तभी गांव निवासी महेंद्र सिंह पाल ने उसे रोकने का प्रयास किया। युवक ने महेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया।

महेंद्र के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की पहचान शाहपुरा थाना कोतवाली निवासी इदरीश के रुप में हुई है। गांव वालों ने इदरीश को नजीबाबाद थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस ने इस मामले में इदरीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कर्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह धामा द्वारा तत्काल प्रभाव से की गयी कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है। पुलिस सक्रिय न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।