• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

शहीदों को अर्पित किये श्रद्धा सुमन

Posted on: Mon, 17, Dec 2018 12:01 AM (IST)
शहीदों को अर्पित किये श्रद्धा सुमन

रुद्रपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देष के शहीदों की स्मृति में मनाया जाने वाला विजय दिवस जिले में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुए जहां पर 1971 के यु़़द्ध में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूबेदार रामदत्त, उमेद सिंह, आन सिंह, टीकाराम, दीवानीनाथ व हीराचन्द के चित्रों पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चौहान, एसपी कमलेश उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किये गये।

इसके बाद युवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ’’विजय’’ शब्द यह अहसास दिलाने वाला शब्द है कि हमें देश के लिए कुछ करना चाहिये। उन्होने कहा बच्चों में देश प्रेम का जज्वा होना चाहिये ताकि वे देश की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 रंजीत सेठ (अ0प्रा0) ने कहा कि विजय दिवस इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन देश की सेना ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्म समर्पण के लिए मजबूर किया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 1971 के भारत-युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी सिपाही गोकुलानन्द पाठक व दीवान चन्द्र को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ शैलजा भट्ट, एसडीएम युक्ता मिश्र, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा, सैनिक कल्याण के दर्षन सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दीकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।