• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में भूस्खलन से तीन की मौत

Posted on: Mon, 14, Aug 2017 9:07 AM (IST)
उत्तराखण्ड में भूस्खलन से तीन की मौत

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी के मदरमा गांव में शनिवार रात हुए भारी भूस्खलन से तीन मकान जमींदोज हो गए जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों के मरने की आशंका है जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक एक शव को निकाला जा सका है। अन्य शवों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल काम पर लगा है।

पिथौरागढ़ के आपदा प्रबंधन अधिकारी आर एस राणा के अनुसार शनिवार रात को बंगापानी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते मदरमा गांव में एक पहाड़ी खिसक गई। पहाड़ी से सटे भवान सिंह तथा उसके भाई शेरसिंह का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। पहाड़ी का मलबा मकान की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। राणा ने बताया कि मकान में दो परिवारों के सात लोग मौजूद थे। इनमें से तीन लोग मकान में जमींदोज हो गए। एक लड़की बुरी तरह से घायल हो गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो