• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Haryana

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में किरण खेर ने दिया न्याय का भरोसा

Posted on: Mon, 07, Aug 2017 9:34 PM (IST)
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में किरण खेर ने दिया न्याय का भरोसा

चंडीगढ़ः भाजपा सांसद किरण खेर ने कहा कि यहां महिला को पीछा करने की बहुर्चिचत घटना के सिलिसले में चंडीगढ़ पुलिस पर कोई दबाव नहीं है तथा उन्होंने पीड़िता एवं उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इंसाफ होगा। इस मामले में हरियाणा भाजपा के प्रमुख के बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।

चंडीगढ़ की सांसद किरण ने इन दावों का खंडन किया कि आरोपियों पर हल्के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि उनमें से एक का संबंध प्रदेश भाजपा नेता से है। उन्होंने कहा,‘‘पुलिस किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं है। यह बिल्कुल बेबुनियाद है। चंडीगढ़ पुलिस अपना काम कर रही है जैसा कि कोई भी पुलिस बल करता है। जांच के दौरान यदि कोई अन्य बात सामने आती है तो मै आश्वस्त हूं कि पुलिस उस पर गौर करेगी।’’

जब किरण से घटना के सीसीटीवी फुटेज के गायब हो जाने जैसी खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग सीसीटीवी फुटेज गायब हो जाने की बातें कर रहे हैं, वे बेतुका आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को आश्वासन दिया है कि जहां कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और कैमरे में जो कोई भी फुटेज आया है, उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है।’’ किरण ने पीड़िता एवं उसके परिवार को यह आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘एक मां के तौर मैं पीड़िता के परिवार के इस वक्त की भावनाएं समझती हूं। इस मामले में जो भी कानून सम्मत और सही होगा, किया जाएगा।’’




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।