• Subscribe Us

logo
05 जून 2024
05 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रिण्ट रेट से अधिक मूल्य में बेंची जा रही शराब

Posted on: Sat, 08, Jul 2017 8:59 AM (IST)
प्रिण्ट रेट से अधिक मूल्य में बेंची जा रही शराब

पिहानी, हरदोईः (प्रदीप सोनी) कस्बे में संचालित शराब की दुकानों में मुख्यतः पिहानी हरदोई बस स्टॉप पर संचालित वियर शॉप तथा अन्य कई दुकानों पर कारोबारी शराब की बोतल को प्रिंट रेट से पांच दस रुपए ज्यादा बढ़ा कर बेंच रहें हैं। वियर की दुकानों पर सुविधा मॉडल शॉप की दुकान खुलने बंद होने का कोई समय नहीं। जब मूंड बने चले जाओ। शराब ले आओ। दुकान हर समय खुली ही मिलेगी। यदि हिसाब लगाया जाए तो वर्ष भर में इन शराब माफियाओं की लाखों रुपये की काली कमाई इन्हीं पांच दस रुपए अतिरिक्त लेने से ही हो जाती है।

यह आबकारी विभाग तथा प्रशासन की अनदेखी का असर नहीं तो और क्या कहा जाए जोकि कस्बा पिहानी में मोहल्ला कोटकला के अंतर्गत सल्लिया पिहानी मैन रोड पर स्थित बड़ा चौराहा के निकट वर्षों से नागर मोहल्ले की शराब दुकान धड़ल्ले से बस्ती के अंदर ही संचालित है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों में बस्ती के अंदर या धार्मिक स्थल तथा पाठशालाओं के आसपास खुलेआम शराब न ही बिक्री की जाएगी और न ही उसका सेवन किया जाएगा। लेकिन यह महज औपचारिकता बनकर रह गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: मेरठ में बच्चों के साथ स्वीमिंग पुल में नहाने गये युवक की गोली मारकर हत्या