• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जनकपुरी महोत्सव में राम नाम गायेगें रेहान और अरहान खान

Posted on: Sat, 24, Sep 2016 9:56 PM (IST)
जनकपुरी महोत्सव में राम नाम गायेगें रेहान और अरहान खान

आगरा: (विष्णु गुप्ता) मुस्लिम युवक ताजनगरी आगरा में मोहब्बत और सौहार्द की मिशाल करते हुये और शांति का पैगाम देंगे। इन दोनों युवकों का नाम है अरहान और रेहान खान। दोनों पॉप सिंगर हैं। इनका रॉक बैंड भी है। ये दोनों कलाकार आगरा में होने वाले जनकपुरी महोत्सव में भगवान राम के भजनों को नए अंदाज में प्रस्तुत करेंगे।

इनोवेटिव बैंड देगा धमाकेदार परफॉर्मेंस

जनकपुरी महोत्सव में 26 सितंबर को जनक महल पर एक घंटे में पांच गानों का ये शो रहेगा। इस शो में सफर इनोवेटिव बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। पत्रिका टीम से बातचीत के दौरान इस बैंड के लीडर रेहान खान ने बताया कि परिवार में उन्हें हमेशा इंसानियत का संदेश दिया गया, जिसके चलते सिर्फ इंसानियत के लिए ही काम करते हैं। ईश्वर एक है, इसी भावना के साथ कभी परिवार ने भी भजन गाने का कोई विरोध नहीं किया।

रेहान खान ने बताया कि एक घंटे की परर्फोमेंस में रघुपति राघव राजा राम, हनुमान चालीसा, हे राम, हरे कृष्णा, हरे राम और मेरी दुआ सुनले जरा गाने रॉक स्टाइल में गाए जाएंगे। इन गानों को उनके साथ अरहान खान भी गाएंगे। उनके साथ आकाश श्रीवास्वत, हर्ष कुमार, आर्यन और सौरभ चैहान भी हैं। ये ग्रुप आगरा में एक वर्ष से काम कर रहा है। इस बैंड द्वारा ताज महोत्सव, आशा दीवाली मेला सहित कई जगह धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी को लुभाने का काम किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार