• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोतवाल मनोज कुमार सिंह की गिरफ्त में विदेशियों के ठग

Posted on: Thu, 26, May 2016 9:07 PM (IST)
कोतवाल मनोज कुमार सिंह की गिरफ्त में विदेशियों के ठग

इलाहबाद: (जीआरपी) 26 मई को उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत कोतवाल मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एसआई कैलाश पति व थाने की पुलिस टीम द्वारा प्लेट फार्म न0 4/6 से चार ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जो विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर उनके साथ चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। जिनके नाम क्रमशः 1, अनारुल शेख पुत्र रहमान शेख निवासी ,अबू बकर मस्जिद के पास करेली इलाहबाद स्थायी पता शाबगंज बिहार 2, मनोज केवट पुत्र कदेदीन केवट निवासी फूल मंडी इलाहबाद उम्र 25 वर्ष, 3 शंकर सरोज पुत्र आनंद सरोज निवासी जले माहौर बिहार उम्र 25 वर्ष, 4 मोइन पुत्र जमालुद्दीन निवासी पिथौरा जमुआ बाजार मिर्जापुर उम्र 21वर्ष है।

अभियुक्तों ने पूछ ताछ में कई चोरियों का खुलासा किया है जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर कई मुकदमे पंजीकृत है। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा कायम कर जेल भेज गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।