• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लूटी गयी स्कार्पियो सहित 4 गिरफ्तार

Posted on: Tue, 19, Apr 2016 7:56 PM (IST)
लूटी गयी स्कार्पियो सहित 4 गिरफ्तार

भदोही: चालक की हत्या कर लूटी गयी स्कार्पियों की बरामदगी के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में भदोही पुलिस को कामयाबी मिली है। 13 अप्रैल को चन्द्रपुरा डोमनपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे पर मिला था जिसकी शिनाख्त अमर प्रकाश राय उर्फ सिंन्टू राय पुत्र कमलाकान्त राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ के रूप में हुई थी। वह कुछ लोगों को मऊ और गाजीपुर से बैठा कर विन्ध्याचल दर्शन करने के लिये 12 अप्रैल को रात्रि 10 बजे के करीब मऊ रोडवेज डिपों के पास से चला था। रास्ते में हत्या कर बदमाशों ने स्कार्पियों को लूट लिया था। घटित घटना के सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ थाना गोपीगंज में धारा 302, 201, 392, 420, 411 आईपीसी दर्ज है।

इस क्रम में क्राइम ब्रान्च, स्वाट प्रभारी तथा थानाध्यक्ष गोपीगंज को मुकदमा के अनावरण हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम ने 19 अप्रैल को हत्या कर लूटी गयी स्कार्पियों की बरामदगी के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोनू राम उर्फ बबलू इस घटना का मुख्य सरगना व अभियुक्त है। इस घटना का प्लान इसी अभियुक्त द्वारा बनाया गया था। पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे जुआॅ खेलने की आदत है, मैने कई लोगों से रूपये उधार लिये थें, जिन्हे वापस करना था। रूपये के लालच में आकर मै अपने साथियों, रिस्तेदार धर्मेन्द्र हरिजन, रविन्द्र व जितेन्द्र हरिजन को तैयार कर ट्रवेल्स एजेन्सी मऊ से स्कार्पियों किराये पर बुक कराकर साथियों के साथ नन्दगंज से वाराणसी के बीच में अमर प्रकाश राय उर्फ सिंन्टू राय की गला दबाकर हत्या कर दिया। मेरे साथी धर्मेन्द्र ने अमर प्रकाश राय के गले पर अपने पैर से दबाया था, जिससे उसकी मृत्यु हुयी थी। मृत्यु के बाद स्कार्पियों लेेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिये सुनसान स्थान खोजते हुये डोमनपुर गावं अन्तर्गत थाना गोपीगंज सड़क के किनारे शव को फेक दिया। लूटी गयी स्कार्पियों को बेचने के लिये जनपद सीतापुर लेकर चला गया। किन्तु सीतापुर पुलिस को भनक लग जाने के कारण वहां से स्कार्पियों के साथ जनपद गाजीपुर चला आया। आज लूटी गयी स्कार्पियो उक्त टीम द्वारा बरामद की गयी तथा घटना में

गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्ततों में सोनू राम उर्फ बबलू हरिजन पुत्र भोलाराम निवासी विशेषरपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, धर्मेन्द्र हरिजन पुत्र विजेन्द्र हरिजन निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, रविन्द्र पुत्र धमेन्द्र राम हरिजन निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर, जितेन्द्र पुत्र अनिल हरिजन निवासी अन्धऊ थाना कोतवाली गाजीपुर जनपद गाजीपुर शामिल हैं।

बरामदगी

स्कार्पियों सफेद रंग रजि0 नं0 यू0 पी0 54 वी 2070 (कीमत लगभग 14 लाख रूपये)।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस में हरिवंश सिंह यादव थानाध्यक्ष गोपीगंज, विनोद कुमार राय प्रभारी सर्विलास, स्वाट टीम (क्राइम ब्रान्च) विनायक राम जौहरी थाना गोपीगंज, सचिन झां, क्राइम ब्रान्च इमरान खां, क्राइम ब्रान्च ब्रज किशोर शर्मा, क्राइम ब्रान्च ओम प्रकाश यादव, क्राइम ब्रान्च रोहित सिंह, क्राइम ब्रान्च सिंकन्दर कुमार, क्राइम ब्रान्च सुभाष सिंह, क्राइम ब्रान्च शशिकान्त पाण्डेय थाना गोपीगंज, अजय कुमार सिंह थाना गोपीगंज, चन्द्र कुमार थाना गोपीगंज, संजय थाना गोपीगंज, रमेश कुमार थाना गोपीगंज शामिल रहे।

उपरोक्त घटना के सफल अनावरण के लिये पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसपी की ओर से 5000 रूपये तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा 10000-रूपये से पुरस्कृत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।