• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस के हत्थे चढ़े रतौली हत्याकाण्ड के अभियुक्त

Posted on: Thu, 07, Apr 2016 3:00 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़े रतौली हत्याकाण्ड के अभियुक्त

बाराबंकी: थाना असन्द्रा के रतौली गांव में हुए भगवन्ता हत्याकाण्ड का पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने 7 अप्रैल को सुबह साढे छः बजे गनी का पुरवा मजरे किठैया के पास से धर दबोचा। 24 मार्च को वादी राम चन्दर पुत्र रामानन्द निवासी रतौली थाना असन्द्रा बाराबंकी नें सूचना दिया कि उसकी पत्नी भगवन्ता उम्र 35 वर्ष सायंकालीन करीब 07.00 बजे अचानक लालेटेन से आग लगने के कारण जल गई थी। सूचना पर मृतका भगवन्ता का पोस्टमार्टम कराया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु गला दबाने से होना पाया गया। इस सम्बन्ध मे थाना असन्द्रा पर धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के नेतृत्व में थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा घटना में सम्मिलित कुल 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उक्त घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियाुक्तों में सुमिरता उर्फ सुमित्रा पत्नी फूलचन्द निवासी रतौली थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी (मृतका भगवन्ता की जेठानी), राम नरेश गोडि़या पुत्र राम सकल निवासी रतौली थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी शामिल हैं।

पकड़े गये अभियुक्त रामनरेश ने बताया कि उसका सुमिरता उर्फ सुमित्रा के साथ अवैध संबंध था। मृतका ने हम लोगो को घटना के 3-4 दिन पहले खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस बात को हमने किसी और से न बताने की धमकी दी थी लेकिन मृतका ने यह बात अपने पति राम चन्दर को बता दी थी। इसके अतिक्ति सुमित्रा के पुत्र लवलेश की शादी मृतका के मायके में तय थी परन्तु शादी किसी कारणवश टूट गयी इसका आरोप भी सुमित्रा ने लगाया था कि शादी मृतका भगवन्ता ने तुड़वा दिया है। घटना के करीब 15 दिन पूर्व इस विवाद को लेकर सुमित्रा ने मृतका से कहा था कि तुम्हे हम होली तक सही कर देंगें। इसी विवाद को लेकर सुमित्रा व उसके प्रेमी रामनरेश ने दिनांक 24.03.2016 को जब वह घर में अकेली थी तो भगवन्ता की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना छुपाने की नियत से मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सब इंसपेक्टर मदन लाल, आरक्षी शत्रोहन तिवारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, आरक्षी राधेश्याम तिवारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, महिला आरक्षी नीला तिवारी शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी जानिये बस्ती मंडल में कहां कितनी हुई वोटिंग Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत मतदान केन्द्र से अचानक गायब हुईं पीठासीन अधिकारी शालिनी चतुर्वेदी, एफआईआर दर्ज Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या