• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसडीएम को गेंद लग गयी तो स्टेडियम ही बंद करा दिया

Posted on: Mon, 29, Feb 2016 9:21 PM (IST)
एसडीएम को गेंद लग गयी तो स्टेडियम ही बंद करा दिया

बाराबंकी: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टहलने गईं एसडीएम नीलम यादव को अचानक बच्चों की गेंद आकर लग गई। एसडीएम साहिबा आगबबूला हो गईं। उन्होंने मैदान में पानी भरवा दिया और तालाबंदी का फरमान सुना दिया। खिलाडिय़ों और नागरिकों का स्टेडियम में प्रवेश ही बंद करवा दिया। विरोध में स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

यूपी के बाराबंकी जिले में एसडीएम सदर की नाराजग़ी की वजह से सैकड़ों खिलाडिय़ों और स्थानीय नागरिकों के लिए जिले के एकमात्र केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब कोई भी बिना दो सौ रुपए का शुल्क दिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं करेगा। एसडीएम सदर के इस रवैये से सैकड़ों खिलाडियों और नागरिकों में नाराजग़ी है। लोगों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया है। लोगों का कहना है कि खिलाडि़यों ने जान बूझकर गेंद उनके ऊपर नही डली होगी।

नीलम यादव प्रतिदिन स्टेडियम में टहलने के लिए आती हैं। सब कुछ रोजाना की तरह ठीक-ठाक ही चल रहा था कि अचानक स्टेडियम में टहल रही एसडीएम को किसी खिलाड़ी द्वारा शॉट मारी गयी गेंद लग गई थी। इससे गुस्साई एसडीएम सदर नीलम यादव ने वहां पानी भरवा दिया और स्टेडियम के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, जिससे कोई स्टेडियम में न जा पाए। एसडीएम सदर नीलम यादव के इस आदेश से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने स्टेडियम गेट पर नारेबाजी की। लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। एक प्रशासनिक अधिकारी की इस मानसिकता की लोग आलोचना कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट