• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विशेष पुनरीक्षण 12, 13 नवम्बर को

Posted on: Fri, 11, Nov 2016 7:52 PM (IST)
विशेष पुनरीक्षण 12, 13 नवम्बर को

हरदोई: जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट विवेक वार्ष्णेय ने कहा कि 12 एवं 13 नवम्बर को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की विशेष तिथियां निर्धारित की गयी है। इन तिथियों में ग्राम प्रधान, शिक्षा मित्र, कोटेदार, शिक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा बहू, रसोईया, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र, खण्ड प्रेरक, अनुदेशक, सफाई कर्मचारी, पदाभिहित अधिकारी, बी0एल0ओ0 एवं अन्य सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम सम्मलित कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करेगे।

उन्होने कहा है कि पदाभिहित अधिकारी की उपस्थित में उक्त तिथियों में बूथ दिवस का आयोजन किया जायेगा। बी0एल0ओ0 पृथक-पृथक सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति अपने रजिस्टर में दर्ज करेगे तथा अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करेगे और सभी सुपरवाइजर व सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप से प्रत्येक बूथ का निरीक्षण करेगे और सुनिश्चित करेगे कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाये। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजरो से कहा है कि अपनी आख्या 12 व 13 नवम्बर की सायं तक संबन्धित उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगे और सभी उपजिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील का पर्यवेक्षण करेगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट