• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बैंकों पर जनसैलाब, एटीएम फुस्स

Posted on: Fri, 11, Nov 2016 6:38 PM (IST)
बैंकों पर जनसैलाब, एटीएम फुस्स

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) मोदी सरकार द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद रूपया बदलने और जमा करने के लिए सुबह 6 बजे से ही बैंक की शाखाओं पर लम्बी लाइन लग रही है। वहीं एटीम के हालात खराब रहे। एक घण्टे बाद ही एटीएम में रखा रूपया फुस्स हो गया।

कुछ के शटर तो खुले ही नही जो खुले वे ग्राहकों का ज्यादा देर नही झेल पाये। सिलीगुड़ी के सालुगाढ़ा, सेवक रोड, हिलकटरोड, खालपाड़ा, एस एफ रोड, देशबंधुपाड़ा, प्रधान नगर, बागडोगरा और एनबीयू के सभी बैंको पर पैसा लेने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अचानक हुये फेसले ने सभी को बेहाल कर दिया है। खास तौर से उन्हे ज्यादा परेशानी है जो मजदूर तबके के लोग हैं और रोज पानी पीने के लिये रोज कुआं खोदते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।