• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी में अब भाजपा की बारी: अमित शाह

Posted on: Fri, 14, Oct 2016 9:17 PM (IST)
यूपी में अब भाजपा की बारी: अमित शाह

कानपुर: सारनाथ से 24 अप्रैल को शुरू हुई धम्म चेतना यात्रा के समापन पर कानपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बौद्ध भिक्षुओं के आर्शीवाद से दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग एकजुट हुआ था। नतीजा उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी। लेकिन सत्ता में आते ही मायावती महात्मा बुद्ध के सिद्धांतों को भूल गयीं, उनके उद्देश्य केवल धन उगाही तक ही सीमित रह गये। अब भदंतों के आर्शीवाद से यूपी में कमल खिलने जा रहा है।

शाह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आये थे। अपने सम्बोधन में समाजवादी सरकार की कानून व्यवस्था को तो आड़े हाथ लिया। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती उनके मुख्य निशाने पर रही। कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी रहा हॅूं यहां पर बसपा के उत्थान पर अध्ययन किया तो पता चला कि उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध की पवित्र भूिम है। जिसके चलते बौद्ध भिक्षुओं ने पैदल व साइकिल से चलकर बुद्ध के सिद्धांतों को जन-जन तक पंहुचाया और काशीराम के नेतृत्व में गरीब शोषित वर्ग जुड़ गया। बसपा पार्टी सत्ता में आ गई।

लेकिन सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा अत्याचार इसी वर्ग को झेलना पड़ा और मायावती अपनी तिजोरी भरने में मस्त रही। बहन जी की इस करतूत को हमने उजागर किया तो लोकसभा चुनाव में उसका सूपड़ा साफ हो गया और जनता ने भाजपा के 73 प्रत्याशियों को लोकसभा में पंहुचाया। अब तो बौद्ध भिक्षुओं का आर्शीवाद भाजपा को मिल गया है। जिससे यह दावे के साथ कह रहा हॅूं कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। अंत में कार्यक्रम में आए दलितों से कहा कि कानपुर की धरती से ऐसा जय घोष हों कि दिल्ली में बैठी मायावती के कानों तक यह गूंज पहुंचे। कार्यक्रम का शुभांरम्भ दीप व बाबा साहब, गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।