• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक

Posted on: Wed, 24, Apr 2024 9:43 PM (IST)
रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो नपेंगे आयोजक, डीजे और मैरेज हाल संचालक

बस्ती, 24 अप्रैल। प्रशासन हमेशा घटनाओं के बाद ही जागता है। ताजा मामला कानफोड़ू आवाज में बजने वाले डीजे से जुड़ा है जो न केवल हार्टबीट बढ़ाता है बल्कि तमाम विवादों का कारण भी बन जाता है। पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने साफ कहा है कि जिले में रात दस बजे के बाद कहीं भी डीजे बजा तो संबंधित आयोजक व डीजे संचालक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने वाले अब किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। जिले भर में आचार संहिता चल रही है। धारा 144 प्रभावी है। ऐसे में 10 बजे रात के बाद डीजे या तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की शिकायत मिली तो डीजे संचालक के साथ पर संबंधित आयोजक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। मैरेजहाल, वेंकेटहाल व होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रुधौली क्षेत्र में डीजे को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन का रवैया लाउडस्पीकर और डीजे को लेकर बेहद सख्त हो गया है। शादी और अन्य समारोह में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं है।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सभी थानेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि थानाक्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत मिली तो थाना प्रभारी की भी जिम्मेदारी तय की जएगी। शादी या अन्य समारोह में बहुत जरूरी होने पर मानकों के अनुसार दस बजे के अंदर धीमी आवाज में गाने बजाए जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो शादी समारोहों में निकट थाने या चौकी की पुलिस डीजे बंद कराने का दबाव बनाती है लेकिन वर पक्ष के लोग उन्हे खुश कर देते हैं, इसके बाद वे चले जाते हैं और आधी रात तक मैरेज हालों और रोड पर धमाचौकड़ी देखी जा सकती है। इससे पहले पुलिस ने मामलों को सज्ञान नही लिया लेकिन रूधौली में डीजे को लेकर हुये विवाद में 12 साल के किशोर की मौत के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। देखना है कि ये सख्ती पुलिस की आमदनी बढ़ायेगी या फिर वाकई डीजे 10 बजे के बाद नही बजेगा ?




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा