• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संदिग्ध परस्थितियों में गड्ढे में मिली युवक की लाश

Posted on: Mon, 08, Apr 2024 8:11 AM (IST)
संदिग्ध परस्थितियों में गड्ढे में मिली युवक की लाश

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिम गड्ढे में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली। लाश की पहचान भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया कला गांव निवासी बच्चाराम पुत्र जगराम यादव (35 साल) के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

मौके पर पंहुंची डुमरियागंज पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ फारेंसिक टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई हैं। बताया गया कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया कला गांव निवासी बच्चाराम (35साल) शनिवार को दोपहर करीब चार बजे अपने पत्नी संगीता को लेकर उसके मौसी के घर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बढ़या गांव प्रमात्मा यादव के घर श्रीमदभागवत कथा के भंडारा में छोड़ने गया था। बच्चाराम पत्नी को बढ़या छोड़कर अपने घर बिथरिया वापस आ गया। रात करीब आठ बजे बच्चा राम बढ़या श्रीमदभागवत कथा के भंडारे में भोजन करने की बात कह कर घर से निकला था,देर रात तक जब बच्चाराम वापस नही पंहुंचा तो परिजनों को लगा की वहीं रात में रूक गया होगा।

रविवार की सुबह लोग टहलने निकले तो देखा कि एक युवक की लाश भरवठिया मुस्तहकम गांव के पश्चिम बिथरिया पेड़रियाजीत मार्ग के बगल पूरब तरफ गड्ढे में पड़ी है। थोड़ी देर में पूरे क्षेत्र में लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी। मौके पर पंहुंचे परिजनों ने शव की पहचान मृतक बच्चाराम के रूप में किया। इसी बीच किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पंहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज मुकेश कुमार राय ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभी कोई तहरीर नही मिली है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला