• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

घरेलू गैस की कीमतों में 100 रूपये की राहत

Posted on: Sat, 09, Mar 2024 8:51 AM (IST)
घरेलू गैस की कीमतों में 100 रूपये की राहत

नेशनल डेस्कः पूरा देश महंगाई की चपेट मे है। कीमतें बढ़ने की बजाय घटने का नाम नही ले रही हैं। सामने लोकसभा चुनाव है, ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है। 6 महीने बाद सिलेंडर के दाम घटेः इससे पहले सरकार ने पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी।

छह महीने बाद फिर से सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। एक दिन पहले उज्ज्वला योजना पर सब्सिडी एक साल और बढ़ाईः केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही उज्ज्वला योजना को और एक साल के लिए बढ़ा दिया था। यानी इस योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपए की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलती रहेगी। इसका फायदा 10 करोड़ परिवार को मिलेगा। अभी दिल्ली में उज्ज्वला सिलेंडर 603 रुपए में मिल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी