• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं लोग

Posted on: Mon, 26, Sep 2022 9:09 PM (IST)
मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं लोग

भानपुर, बस्ती (अनूप बरनवाल) विकासखंड सल्टौआ के ग्राम पंचायत बसौखा में नाली व सड़क की स्थिति काफी खराब है। घरों के सामने गंदगी जमा होने से लोगों में काफी रोष है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम सभा के पड़रिया चेत सिंह गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते नालियां जाम हो चुकी हैं। साफ सफाई की व्यवस्था ना होने से लोग काफी प्रभावित हैं।

जबकि कई जगहों पर सड़क व नाली निर्माण हुआ ही नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रधान से शिकायत भी किया था लेकिन अभी तक उचित व्यवस्था नही हो पायी हैं। वही ग्राम प्रधान ने बताया लगभग 2000 की आबादी वाले इस गांव में दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं और आने के बावजूद लगातार साफ सफाई नहीं करते हैं जिससे गाँवो में गन्दगी फैला हुआ है। वंही इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी सल्टौआ से जानकारी ली गयी तो बताया कि शिकायत के आधार पर एडीओ पंचायत द्वारा जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जाएगा। बताते चलें अधिकांश सफाईकर्मी ांगठनों के पदाधिकारी और सदस्य हैं। सांगठनिक ताकत को ढाल बनाकर डियूटी से गायब रहना इनकी आदत बन गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध