• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

धरना देने जा रहे कांग्रेस नेता मांगरोला गिरफ्तार

Posted on: Tue, 02, Aug 2022 10:36 AM (IST)
धरना देने जा रहे कांग्रेस नेता मांगरोला गिरफ्तार

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय) गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संदीप मांगरोला को सोमवार को उनके अंकलेश्वर निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप मांगरोला को गिरफ्तार कर अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस स्टेशन लाया गया। यहा पर मांगरोला धरने पर बैठ गये। कांग्रेस महामंत्री संदीप मांगरोला की ओर से सहकारी समितियों में चुनाव कराने की मांग को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने का ऐलान किया था।

संदीप मांगरोला जैसे ही धरना देने के लिए अपने घर से निकले वैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। धरना कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात कर दिया गया था मगर मांगरोला की धरपकड़ के बाद पुलिस बल को कुछ देर के बाद हटा दिया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।