• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डीएम ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी

Posted on: Fri, 01, Jul 2022 2:12 PM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत डीएम ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी

सिद्धार्थ नगर, 01 जुलाई। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान द्वितीय चरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी संजीव रंजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी संजीव रंजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन जागरूकता हेतु दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता दस्तक अभियान में घर घर जाकर बीमारियों से बचाव, उपचार तथा सन्दर्भन के संबध में विभिन्न जानकारी देंगे। ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुॅचाकर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेश हर एक घर और परिवार तक पहुॅचाने का हमारा लक्ष्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कमुर चौधरी ने बताया कि जनपद की सभी आशा ब्लाक स्तरीय दिमागी बुखार बैठक एवं प्रशिक्षण में भाग लेगी। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, ऑगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करे। जिलाधिकारी ने संजीव रंजन द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपरोक्त अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सलिल श्रीवास्तव, डा0 डी0के0चौधरी, डा0 समीर सिंह, डी0एम0सी0 यूनिसेफ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप